20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न

तीन दिवसीय कार्तिक मेला शांतिपूर्ण संपन्न

चौथम. प्रखंड के कैथी में लगने वाला तीन दिवसीय मेला सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बताते चले की कैथी में कार्तिक मेले का आयोजन दशकों पूर्व से किया जा रहा है. इस बार दो दिनों तक दंगल का आयोजन कराया हुआ. जिसमें कई राज्यों के महिला और पुरुष पहलवान अपना दम खम दिखाया और दंगल में अव्वल रहे पहलवान को मुखिया शशि भूषण कुमार ने चांदी का मुकुट देकर सम्मानित किया. वहीं दो दिनों तक भक्ति जागरण के साथ झांकी आयोजन कराया गया, जबकि तीसरे दिन दूर-दराज से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुखिया शशि भूषण कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि ने मेले को शुरुआत से यहां तक पहुंचाने में अहम् योगदान देने वाले स्मृतिशेष जगमोहन बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, पवन कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र शर्मा, चंद्र भूषण सिंह, सुलेमान उद्दीन, पिंटू पंडित, चंदन भगत, राम जी शर्मा, विभूति कुमार सिंह, किशोर सिंह, शंभू कुमार सिंह, सुकेश सिंह, विजय पोद्दार, बीरेंद्र सोनी, धर्मेन्द्र पासवान आदि लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel