गोगरी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोगरी कुंडी वार्ड संख्या दो निवासी बौकू मंडल को पुलिस ने शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए पकड़ा है, जबकि रामपुर से ध्रुव तांती और भुड़िया से रघुनंदन यादव के विरुद्ध न्यायालय से अजमानतीय वारंट जारी था. कई वर्षों से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

