बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर लाखों रुपये के संपत्ति की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बोबिल गांव निवासी निर्मला देवी देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी देते बताई कि बीते शुक्रवार की देर रात्रि करीब साढ़े 11 बजे घर का खिड़की तोड़कर घर में रखें सोने की बाली व चांदी का चैन समेत नकदी करीब 70 हजार रुपये गांव के ही मनोज मंडल के पुत्र 21 वर्षीय सिंटू कुमार अपने चार अज्ञात दोस्तों के साथ चोरी कर लिया. जब सामान इधर-उधर गिरने की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली तो आरोपित मनोज मंडल के पुत्र सिंटू कुमार को पहचान लिया जब इसका विरोध किया तो उक्त युवक अपने सहयोगी के साथ घर की महिला के साथ मारपीट करने लगा. घटना को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने तत्काल पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

