खगड़िया. स्थानीय स्टेशन पर रेल यात्री का सामान चोरी कर भाग चोर को रेल यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दिया. चोर को बचाने पहुंचे उसके सहयोगी को भी यात्रियों ने पीट दिया. 15 मिनट के बाद जीआरपी पहुंचकर जख्मी चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि स्थानी स्टेशन पर एक रेल यात्री एक टीन सरसों का तेल व एक पानी भड़ा कार्टून रखकर अन्य यात्री से बात कर रहा था. इसी दौरान चोर को बचाने पहुंचे दूसरे सहयोगी को भी रेल यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दिया. लहूलुहान हालत में चोर को जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

