पसराहा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा के घोषित परिणाम में ग्रामीण प्रतिभाओं ने सफलता का परचम लहराया है. यहां से उनके जीवन कि वास्तविक दौर शुरू होती है. उच्च शिक्षा में धन बाधक नहीं बनेगी. बंच्चों के सफल मार्गदर्शन के साथ बच्चों के लक्ष्य निर्धारण से लेकर उसकी प्राप्ति में लक्ष्य फाउंडेशन उनकी हर सम्भव सहायता करेगी. उक्त बातें बुधवार को इंटर स्कूल सोनडीहा के कला मंच पर आयोजित करियर काउंसलिंग मिट में लक्ष्य फाउंडेशन के निर्देशक संजय कुमार वर्मा ने कही. उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में सबसे अधिक तकनीकी शिक्षा की जरूरत है. ग्रामीण परिवेश के छात्रों को इसका पता ही नहीं होता है कि उसे करना क्या है. ऐसे में लक्ष्य फाउंडेशन उसके करियर के चयन और मंजिल की प्राप्ति में सहायक होंगे. मुख्य अतिथि संगीत महाविद्यालय सोनडीहा के प्राचार्य हिरालाल पंडित ने कहा कि हमेशा कठिनाइयों से बाधाओं से संघर्ष करते हुए मंजिल तक पहुंचे. मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनिल कुमार, राकेश रौशन, संजीव कुमार, प्रह्लाद सिंह, डॉ0 लक्षमण कुमार, नरेश सिंह, संजय सिंह, शशिकांत कुमार, प्रिंस कुमार, बालेश्वर सिंह, गरीब दास, हरिशंकर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

