15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिघौन गांव शव पहुंचते ही परिजनों के बीच मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के दिघौन गांव शव पहुंचते की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन गांव शव पहुंचते की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों की चीत्कार से महिलाओं की आंखें नम हो गयी. बताया जाता है कि दिघौन गांव निवासी स्व मो सदरुल हक के 43 वर्षीय पुत्र मो इम्तियाज का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था. परिजनों ने बताया कि इम्तियाज नशे की लत के शिकार हो गया था, बीते 3 नवंबर को इम्तियाज को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के कर्मी पर आरोप लगाते कहा कि मो इम्तियाज के साथ केंद्र में मारपीट किया गया. गंभीर स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए चंदन बाबू हॉस्पिटल बेगूसराय ले गया. इम्तियाज की गंभीर स्थिति को देख तत्काल बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी हायर सेंटर ले जाया गया. इलाज के दौरान बीते शनिवार की देर रात मो इम्तियाज की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पांच पुत्री तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया. मृतक की पत्नी नीलू प्रवीण ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के चिकित्सक व कर्मी के द्वारा मारपीट किये जाने के कारण पति की मौत हुई है. कहते हैं थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel