घटना सबलपुर गांव के मालती नदी किनारे की. खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव के मालती नदी किनारे युवक ने पेड़ में फंदे से लटकर जान दे दिया. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. मृतक युवक की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के नया टोला के वार्ड संख्या 8 निवासी कृष्ण पासवान के 18 वर्षीय पुत्र दीवाना कुमार के रूप में हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवाना सुबह में खाना खाकर घर से निकला था. दिवाना घंटों घर से गायब होने के कारण परिजन तलाश रहे थे. इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि मालती नदी किनारे पेड़ में गमछा से एक युवक का शव लटका हुआ है. जहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गया. ग्रामीणों ने युवक की पहचान कर परिजन को सूचित किया. परिजनों के पहुंचते ही शव की पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामीणों ने मौत की सूचना मोरकाही पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दीवाना नशीला पदार्थ सूलेशन सेवन करने का आदि था. जिसके कारण दीवाना का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. सूलेशन सेवन के लिए पूरे दिन इधर-उधर भटकते रहते थे. बताया कि परिजनों द्वारा दीवाना का इलाज भी कराया जा रहा था. इधर, घटना के बाद मृतक युवक के घर कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि दीवाना चार भाई था. मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

