गोगरी. नवंबर की शुरुआत से ही अनुमंडल क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराना शुरू कर दिया है. तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में पहले से ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत और शाम की आद्रता 78 प्रतिशत रही. आने वाले समय में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट संभव है. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं, लेकिन साफ आसमान और ठंडी हवाएं मौसम को सुहावना बनाए हुए है. यहां यह भी बता देना जरूरी है कि अनुमंडल क्षेत्र आज रात शीतल, शांत व धीरे-धीरे ठंडी होने की राह पर है. ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को विशेष सलाह यह है कि सुबह के समय कोहरे से भी सावधानी बरतें. बदलते मौसम के बीच स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को ठंडी हवा से बचने और बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के इस परिवर्तन काल में सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

