दो दिन तक सत्संग में बही ज्ञान की गंगा में भावविभोर होते रहे अनुयायी बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के राॅकीबासा गांव में दो दिवसीय कबीर मत सत्संग का मंगलवार को भव्य समापन किया गया. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को कबीर पंथी सत्संग का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता देशबंधु पटेल समेत गणमान्य अतिथि एवं आगंतुक संतो ने संयुक्त रूप से फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया था. इस दौरान भाजपा नेता श्री पटेल ने कबीर मत सत्संग की महत्ता से इनके अनुयायियों को अवगत कराते बताया कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र में आपसी सौहार्दता एवं भाईचारा का माहौल बनता है. सत्संग के दौरान कथा मंच पर उपस्थित संत अभय साहेब ने सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन जीने के लिए हम सभी को आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए, इन्होंने बताया कि सत्कर्म एवं कुकर्म का फल मनुष्यों को यही भुगतना पड़ता है बाह्य आडंबर को छोड़ सच्चे सतगुरु के शरण में जाकर सत्संग करने से आपका जीवन सदा के लिए सुखमय हो जाएगा ,दुख से सदा के लिए छुटकारा मिल जाएगा. सत्संग के दौरान कथावाचक संत रामलखन साहेब, नंदलाल साहेब ने बताया कि करहूं विचार सकल दुखदाई, परि हरि केरी सुर सगाई अर्थात जैसी जीव में ही शिव निहित है बाहर ढुढने से नहीं मिलेगा. वही मानव शरीर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने बताया कि मानव शरीर साधन है इससे भक्ति भजन करने से उद्धार हो जाएगा. मौके पर अन्य मंचासीन संतों ने भी सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डालते जीवन में सत्संग के महत्ता का बखान कर इनके श्रवण से मिलने वाले सुखद अनुभूति के रहस्य बताऐ. इस दौरान भजन गायक राजू परदेशी साहब ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुक्त कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया राजो सहनी, संचालक डा विनय कुमार ठाकुर, संजय सिंह योगेंद्र शर्मा ,बाबूलाल शर्मा समेत दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

