बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र स्थित बोबिल पंचायत के कुम्हरैली भोराहाबासा के बीच बड़ी नहर टूटने से किसानों को हुई क्षति का आकलन द नहर दुरुस्त करवाने विभागीय टीम पहुंची. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नहर (सिंचाई) विभाग के एसडीओ व कनीय अभियंता उक्त स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर नहर टूटने से हुई क्षति का आकलन किया. क्षति आकलन में टूटे नहर के पानी से करीब 100 एकड़ फसलें बर्बाद होने की अनुमान लगाया गया. विदित हो कि बीते बुधवार को उक्त पानी भरे बड़ी नहर टूट गयी. नहर टूटने से आसपास के किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, समाजसेवी ऋषव कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राज कुमार मिश्र, पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक, मिथिलेश कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुजाहिद आलम, रीफ्फु कुमार ने घटना का निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारी से पीड़ित किसानों को अविलंब मुआवजा दिलवाने व सस्ती सिंचाई के लिए क्षतिग्रस्त नहर को दुरुस्त कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है