चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के तेगाछी पुर्नवास वार्ड नंबर दो में 12 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ मिन्हाज अहमद, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, पंसस गुड़िया देवी ने किया. इससे पहले प्रमुख सहित मौजूद पदाधिकारियों ने नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर प्रमुख ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं बरसात के दिनों में पानी के जलजामाव से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया की 15 वीं वित्त आयोग मद से समिति क्षेत्र संख्या में 17 के वार्ड नंबर दो में पंचायत समिति अंश से चरित्र सिंह के घर से सुनील सिंह के घर तक 12 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. मौके पर समिति प्रतिनिधि मोहन सिंह, जागबली चौधरी, धीरज कुमार, सन्नी गुप्ता, चरित्र सिंह, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है