फॉलोअप
बेलदौर थाना क्षेत्र के चकमणियां तिलाठी चौक के समीप गड्ढे में मिला सोनू का शवचार अप्रैल की सुबह सोनू का शव मिलते ही उपद्रवियों ने किया पुलिस पर पथराव
खगड़िया. बेलदौर थाना क्षेत्र के चकमणियां तिलाठी चौक के समीप गड्ढे में अशोक सिंह के पुत्र सोनू कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोनू का हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया था. घटना बीते चार अप्रैल की है. आक्रोशित लोगों ने तिलाठी चौक स्थित दिलीप सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का दबाव दिया गया था. इसी दौरान आरोपित बनाए गए दिक्षित की महिला मित्र को लोग मार देना चाहता था. लोगों की भीड़ से बचाकर पुलिस ने दुकानदार के घर में महिला मित्र को छिपा दिया. बेलदौर के एसआई पवन कुमार के आवेदन पर उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसआई पवन ने थाना में आवेदन देकर कहा कि सोनू का शव मिलते ही मृत्यु समीक्षा प्रतिवेदन एवं अन्य कागजात तैयार किया जा रहा था. इसी दौरान परिजनों द्वारा दिलीप सिंह के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से रोक दिया. मामला संदेहास्पद होने के कारण सीसीटीवी का अवलोकन किया जाने लगा. सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में करीब 04 घंटे लग गया. इसी दौरान लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गयी. पुलिस पर अनरगल आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया गया था. मकान मालिक दिक्षित कुमार पिता दिलीप सिंह की महिला मित्र को मृतक सोनू कुमार की मृत्यु के लिये जिम्मेवार बताते हुये उसे पकड़ कर मारना चाहता था. पुलिस द्वारा उस लड़की को भीड से बचाकर पास के महेश्वरी साह की बेटी पूजा कुमारी के दुकान में जान बचाने के लिये सुरक्षित कर दिया गया था. उपद्रवी सहयोगी दल के साथ लड़की और उग्र ग्रामीणों के बीच मानव दीवार बनाकर बड़े हो गये. पुलिस उक्त लड़की को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. पूरा भीड उस लड़की को जान मारने को उतारू हो गया था.उपद्रवियों ने किया था धक्का मुक्की
उपद्रवियों द्वारा तैनात एसआई को गाली गलौज करते हुए कालर पकड़ लिया. धक्का मुक्की करने लगा. स्वयं को छुड़ाकर शांत रहने को बोलते हुये अपने बल को संगठित करने लगा. इसी बीच सभी उपद्रवियों ने षडयंत्र के तहत आसपास छूपाकर रखे हरवे हथियार से लैस होकर पुलिस पर हमला कर दिया. पथराव करने लगा.पथराव में सिपाही हुआ था घायल
उपद्रवियों द्वारा पथराव करने के दौरान सिपाही संतोष कुमार यादव जख्मी हो गया था. उपद्रवी षड्यंत्र कर शव को पोस्टमार्टम कराने से रोक रहा था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने के बहाने भीड़ जमा कर रहा था. उपद्रवि दिक्षित कुमार की महिला मित्र पर जानलेवा हमला कर दिया. उक्त महिला को बचाने में अत्यधिक सक्रियता दिखाने के कारण पथराव के दौरान अधिक से अधिक उपद्रवी उन्हें निशाना बना कर पथराव किया.सकरोहर पंचायत के सरपंच ने रचा था षड्यंत्र
सकरोहर पंचायत के सरपंच इंन्दूशेखर झा, चक्रमणिया राइस मिल के मालिक देशबंधु पटेल, पूर्व पत्रकार मनोज पटेल, मनोज पटेल की पत्नी सोनी देवी, चक्रमणिया गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र राजीव कुमार ने षडयंत्र के तहत पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेजने में अनावश्यक विलंब कर अधिक संख्या लोग जुटाने का इंतजार कर रहे थे.आरोपित के महिला मित्र भीड़ द्वारा किया गया था जानलेवा हमला
हत्यारोपित के महिला मित्र पर सामूहिक भीड़ ने जानलेवा हमला किया था. महिला को बचाने पर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों पर भी जान मारने की नीयत से पथराव कर दिया गया. पुलिस कर्मियों का हथियार भी छिनने का कोशिश किया. इससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई तथा सहयोगी पदाधिकारी एवं कर्मियों का जीवन खतरे में पड़ गया था. पुलिस ने जानलेवा भीड़ से कड़ी मशक्कत के बाद उक्त महिला का जान बचाने सफल हुये. बाद में उक्त महिला का नाम पता पूछने पर नाम स्वीटी कुमारी पति कमलकिशोर मंडल साकिन पिस्ता थाना वायपास (जगदीशपुर) जिला भागलपुर बताया. यह भी बताया कि दिक्षित कुमार द्वारा घटना के बारे में मोबाइल पर बताया गया था. महाल चौकीदार व घटनाक्रम के वीडियो फुटेज एवं फोटोज के अवलोकन से घटना कारित करने वाले उपद्रवियों की पहचान की गयी. जिसमें संजीव कुमार पिता ब्रह्मदेव सिंह, रविश कुमार पिता राजकुमार सिंह, ब्रजेश कुमार पिता तारणी सिंह, चंदन सिंह पिता राजकिशोर सिंह, सुल्तान कुमार, गौरव कुमार दोनों के पिता वकील सिंह, रौशन कुमार पिता मुकेश सिंह, संतोष कुमार पिता योगेन्द्र सिंह, अविनाश कुमार पिता देशबंधु पटेल, अनिष कुमार पिता राजकुमार सिंह, रणधीर कुमार पिता अशोक सिंह, पटेल सिंह पिता नरेश सिंह सभी साकिन चक्रमणियां, प्रकाश मिस्त्री पिता धनेश्वर मिस्त्री साकिन बेलदौर, अमित सिंह साकिन अकहा, रमेश प्रसाद साह पिता रामदेव प्रसाद साकिन तिलाठी, ब्रहादेव सिंह की बेटी, अशोक सिंह साकिन चक्रमणियां की बेटी, अशोक सिंह साकिन चक्रमणियां का दामाद, गुड्डू कुमार पिता गन्नी राय साकिन लौवालगान थाना चौसा जिला मधेपुरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के आवेदन पर बेलदौर थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष पशुराम सिंह ने बताया कि पुलिस पर पत्थर बाजी करने के मामले में कांड संख्या 101/25 दर्ज किया गया है. मामले की जांच एसआई रविंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है