खगड़िया. सदर विधायक छत्रपति यादव ने रहीमपुर स्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय से जुड़े कई प्रश्नों का जवाब विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मांंगा. विधायक ने पूछा की अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा के पास कितनी जमीन है. जमीन से प्राप्त राजस्व का व्यय महाविद्यालय के लिए किया जाता है. सदर विधायक ने कहा कि 2021 से पूर्व कितनी बार कॉलेज की जमीन का निलामी हुई है. शिक्षा मंत्री ने विधायक के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर, खगड़िया कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा का अंगीभूत इकाई है, जिसके पास 1034 बीघा जमीन है. मंत्री ने सदर विधायक को बताया कि महाविद्यालय की जमीन की एक निश्चित अंतराल पर बंदोबस्ती की जाती है. इससे प्राप्त राजस्व से महाविद्यालय के विकास व छात्र कल्याण पर व्यय किया जाता है. उन्होंने बताया कि बीते 2012 में बंदोबस्ती की गयी थी, जिससे महाविद्यालय के खाता में 61 लाख 50 हजार 4 सौ 62 रुपये जमा हुआ था, जबकि दूसरी बार 2021 से 2024 के बीच 2023 में पुन: जमीन की बंदोबस्ती की गयी, जिसमें 10 लाख 88 हजार 4 सौ 80 रुपये प्राप्त हुए. इस राजस्व का उपयोग महाविद्यालय के भवन निर्माण तथा छात्र कल्याण पर किया जाएगा. भवन निर्माण संबंधी कार्रवाई विश्वविद्यालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

