खगड़िया. सदर विधायक छत्रपति यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा में हवाई अड्डा निर्माण का मुद्दा उठाया. विधायक ने तारांकित प्रश्न के दौरान पूछा कि खगड़िया जिला में हवाई अड्डा नहीं है, जबकि सरकार के पास खगड़िया में आवश्यकता से अधिक जमीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला से दरभंगा, पटना व पूर्णिया की दूरी भी अधिक है. इससे कारण जिले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विधायक द्वारा पूछे गये प्रश्न के बाद बिहार सरकार के वायुयान संगठन निदेशालय मंत्री मंडल सचिवालय विभाग की ओर से बताया गया कि खगडिया में हवाई अड्डा निर्माण का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. विभाग के प्रशासी पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि खगडिया के सीमावर्ती जिले में भागलपुर व सहरसा में पूर्व से हवाई अड्डा अवस्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है