गोगरी. बुनियादी विद्यालय पसराहा में पंचायत समिति सदस्य मद से हो रहे कार्य का प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने सोमवार को जायजा लिया. कार्य के अवलोकन के बाद प्रमुख ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. जानकारी के अनुसार पसराहा पंचायत के वार्ड 11 बुनियादी विद्यालय में षष्टम वित्त आयोग टाइड मद से पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार के कार्य का गोगरी प्रमुख अशोक कुमार पंत ने अवलोकन किया. अच्छे कार्य को देखकर प्रखंड प्रमुख काफी प्रसन्न हुए. पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य पवन भारती, उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती, वार्ड सदस्य कंचन देवी के साथ मिलकर पौधा रोपण किया. प्रमुख अशोक कुमार पंत ने बताया कि काम अच्छा हो रहा है. ऐसा ही कार्य सभी जगह किया जाना चाहिए. मौके पर समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदेश्वरी यादव, पंच नीलम देवी, विद्यालय शिक्षा समिति सचिव सुनीता देवी, पवन कुमार, उदय कुमार उर्फ बबलू, राजेश शर्मा, शबनम कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है