खगड़िया. स्थानीय पश्चिमी रेलवे ढाला का बूम टूटने से लोगों को काफी परेशानी हुई है. करीब दो घंटे तक आवागमन प्रभावित हो गया. खगड़िया-बखरी पथ पर आवागमन करने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर पश्चिमी ढाला का बूम टूट गया था. जिसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ा. हालांकि, ट्रेनें बिना रुकावट की चलती रही. बस यात्री सीमा कुमारी, पंकज कुमार, महेश प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि बूम टूट जाने के कारण बखरी जाने वाली बस दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. हालांकि, दो घंटे बाद बूम मरम्मत कर दिया गया. आवागमन शुरू हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

