10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जट जटिन लोकनृत्य पर झुमते रहे श्रोता

टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जट जटिन लोकनृत्य पर झुमते रहे श्रोता

खगड़िया. शहर के टाउनहॉल में शनिवार की शाम जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस केवल एक समारोह नहीं है, बल्कि यह हमारे इतिहास, संस्कृति और समृद्ध विरासत का सम्मान करने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपनी मेहनत और समर्पण से देश की प्रगति में योगदान कर रहे हैं और इस तरह के आयोजनों से हमें अपने गौरवपूर्ण अतीत को याद रखने और आगे की दिशा में बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है. कहा कि आने वाले वर्षों में जिले के विकास को और गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन और आम जनता के संयुक्त प्रयासों से जिले में कई सकारात्मक परिवर्तन आया है. आने वाले समय में और अधिक उपलब्धियां हासिल करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, वादन,नृत्य की प्रस्तुतियों से कलाकार श्रुति राज, प्रीति कुमारी, गोपाल पाठक आदि ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके अलावे सरस्वती वंदना (समूह नृत्य) वसंती संगीत कला केन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया. नारी शक्ति (समूह नृत्य) सरस्वती विद्या मंदिर, बिहार लोकनृत्य रिमिक्स डांस डेंजरस डांस कंपनी, हमरो बिहार (समूह गीत) लालबाबू बालिका उच्च विद्यालय, वीडियो स्क्रेनिंग खगड़िया जिला पर आधारित, अतिथि कलाकार गायिका सुश्री लक्ष्मी राज परबत्ता, कजरी ग्रुप डांस बचपन प्ले स्कूल, जट जटिन लोकनृत्य इन्टर विद्यालय मेहसौडी, बिहार गाथा (समूह नृत्य) एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल, लिट्टी चोखा (समूह नृत्य) किडजी प्ले स्कूल, नुक्कड़ नाटक क्षेत्रीय नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया. जबकि अतिथि कलाकार गायिका प्रीति कुमारी, अतिथि कलाकार गायक गोपाल पाठक, घूमर (लोक नृत्य) बसंती संगीत कला केन्द्र, झिझिया (लोक नृत्य) बाबू मध्य विद्यालय, यम बोले ग्रुप डांस डेंजरस डांस कंपनी, अतिथि कलाकार गायिका मनीष कुमार, गायिका रम्भा कुमारी, राजकुमार पोद्दार, गुड्डू कुमार, राज कुमार द्वारा गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बिहार की समृद्ध संस्कृति, कला और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया. कार्यक्रम में विधायक छत्रपति यादव ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel