हत्या बाद गोगरी थाना में दर्ज किया गया था कांड संख्या 18/25 गोगरी. थाना क्षेत्र के राटन बहियार में सेटरिंग ठेकेदार शमशुल की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर सकती है. बताया जाता है कि शमशुल हत्या के मुख्य नामजद आरोपित राटन निवासी फैजान फरीदी व मिस्टर फरीदी ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. पुलिस दबाव के बाद बीते दो अप्रैल को न्यायालय में दोनों आरोपितों ने आत्म समर्पण किया था. अब पुलिस आरोपितों से पूछताछ के बाद हत्या का पर्दा फास करेंगी. मालूम हो कि शमशुल की हत्या बाद गोगरी थाना में कांड संख्या 18/25 दर्ज किया गया था. हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मुख्य आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया गया था. पुलिस प्रेशर के बाद दो आरोपितों ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. बताया जाता है कि गोगरी पुलिस आरोपितों से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता अजीत कुमार द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की तैयार कर रहे हैं. मालूम हो कि सेटरिंग ठेकेदार शमशुल की हत्या 22 जनवरी 2025 की शाम को फोन से बुलाकर राटन बहियार में गोली मारकर कर दिया गया था. हत्या बाद शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया था. पुलिस ने परिजन के आवेदन पर फैजान फरीदी और मिस्टर फरीदी को नामजद अभियुक्त बनाया था. तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सीडीआर के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान किया गया है. इस कांड में पुलिस के रडार पर कई लोग हैं. पुलिस कभी भी हत्या में अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस का मानना है कि घटना के पहले फोन कर बुलाने से हत्या करने और फिर मक्के के खेत में शव को ठिकाने लगाए जाने में कई लोगों की संलिप्तता थी. पुलिस इसका भी पता लगा रही है. इन सभी बिंदुओं पर पर्दा का राज तभी उठेगा जब पुलिस जेल में बंद दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

