15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन डिग्री गिरा तापमान, खिलेगी धूप

तीन डिग्री गिरा तापमान, खिलेगी धूप

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव के आसार हैं. शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस गिर गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिन और रात के तापमान में करीब तीन-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार के दिन यह क्रमशः 30 डिग्री और 17 डिग्री था. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा की जगह अब दक्षिण-पश्चिमी हवा का प्रवाह तेज़ी से शुरू हो रहा है. हवा की रफ्तार औसतन 6 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. खिली हुई धूप ने कराया गर्मी का अहसास शुक्रवार को पूरे दिन खिली धूप के कारण लोगों ने हल्की गर्मी का अहसास किया था. मगर शनिवार से ही सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवा के झोंके लोगों को सर्दी के आगमन का एहसास कराने लगे हैं. मौसम में इस उतार-चढ़ाव से दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस की जाएगी. वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि चूंकि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, इसलिए रबी फसलों की बुआई की तैयारी तेज़ी से शुरू कर दें. मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए खेतों की जुताई कर लें और बीज उपचार का विशेष ध्यान रखें. दूसरी ओर, शहरवासियों के लिए यह मौसम राहत भरा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel