बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में छठ घाट बनाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर पानी भरे जलाशय में डूबकर लापता हो गया. घटना बुधवार की अपराह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है. घटना की भनक लगते ही ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिजन करीब दो एकड़ से अधिक भूखंड में बने जलाशय में उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन देर शाम समाचार प्रेषण तक उसका कोई सुराग जलाशय में नहीं मिल पाई है. घटना से छठ पर्व की तैयारी में जुटे परिजनों में चीत्कार मची हुई है. घटना की जानकारी देते ग्रामीणों ने बताया कि सठमा गांव निवासी सीताराम शर्मा के करीब 12 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार अन्य दोस्तों के साथ गांव से पूरब उक्त जलाशय किनारे छठ घाट बना रहा था. इसी दौरान फिसलकर उक्त पानी भरे गड्ढे में लापता हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पीड़ित परिजन रोते बिलखते ग्रामीणों के सहयोग करीब दो एकड़ से बड़े जलाशय में देर शाम तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसकी सूचना समाजसेवी पंकज कुमार यादव ने सीओ को दी. सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, संबंधित राजस्वकर्मी को कुशल तैराक की मदद से पानी में लापता किशोर की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

