खगड़िया. सदर प्रखंड के बभनगांमा गांव में स्नान के दौरान डूबने से किशोरी की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि रोहित रजक की 12 वर्षीय बेटी राधिका कुमारी करिहो घाट बभनगांमा में स्नान कर रही थी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजन अमन कुमार ने घटना की जानकारी गंगौर थाना को दी. स्थानीय लोगों द्वारा शव पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

