गड़िया. सदर प्रखंड के तेताराबाद चंदपुरा गांव में आयोजित दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया. ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेंही ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार (उत्तराखंड) से पहुंचे स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन का कल्याण एक मात्र ध्यान योग से ही संभव है. जो मनुष्य सच्चे सद्गुरु से योग दीक्षा की क्रिया को सीख कर जीवन में अपना लेते हैं, उनका जीवन धन्य हो जाता है. उन्होंने कहा धन्य है चंदपुरा की धरती, जहां ऐसे संतमत सत्संग का महाआयोजन कराया गया है. यह अपने आप में कीर्तिमान स्थापित करता है. पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज ने कहा जहां के लोग आध्यात्मिक होंगे, वहां के लोग सदाचारी होंगे. जहां के लोग सदाचारी होंगे, वहां की सामाजिक नीति अच्छी होगी. जहां की सामाजिक नीति अच्छी होगी, वहां की राजनीति अच्छी होगी. जहां की राजनीति अच्छी होगी वहीं पर सुख व शांति का साम्राज्य स्थापित होगा. ईश्वर ने मानव शरीर दिया है. यह मानव शरीर पूर्व जन्मों के कठिन तपस्या से प्राप्त होता है. मानव को अपना जीवन व्यर्थ नही जाने देना चाहिए. अपने दैनिक कार्यों में लीन रहते हुए कुछ समय निकाल कर सत्यसंग, भजन में शामिल होना चाहिए. ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख की अनुभूति हो सके. कहा कि सतसंग द्वारा संतों के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होता है. इसलिए मनुष्य को सतसंग में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संतों के दिखाए मार्ग पर चलकर सदगुरुदेव की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है. प्रभु द्वारा दिये गए संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही मनुष्य के जीवन का उद्देश्य है. उन्होंने कहा पैसे की शक्ति का अहंकार नहीं करना चाहिए. जब हमारे अंदर पैसे की शक्ति का अहंकार होने लगेगा तो हमारे अंदर असुरी प्रवृत्ति उत्पन्न हो जाएगी. वैसे मनुष्य अपने रिश्ते नाते को छोड़कर अहंकार के आवेश में दूसरों पर अत्याचार करने लगते है. वैसे मनुष्य का अंतिम समय बड़ा ही कष्टदायक होता है. उन्होंने कहा कि सतसंग के माध्यम से मनुष्य अपने जीवन को संवार सकते है. कार्यक्रम के अंत में सामाजिक कार्यकर्ता सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज को खगड़िया की धरोहर मां कात्यायनी मंदिर की स्मृति चिह्न सप्रेम भेंट किया. दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ के आयोजक सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार बबलू ने स्वामी व्यासानंद जी महाराज को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. समापन के अवसर पर तेताराबाद चंदपुरा के दर्जनों लोग स्वामी जी के सम्मान में श्रद्धाभाव से उपस्थित थे. मौके पर अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, डॉ. राजू, टिंकू, विकास, वरुण सिंह, नित्यानंद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र, पंकज, अजय, कृष्णा, शंभू, धीरज, राजन, बैजनाथ सिंह, राकेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

