खगड़िया. स्थानीय कोशी महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया. कोशी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ कपिलदेव महतो की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग युवा कार्यक्रम खेल मुंगेर विश्व विद्यालय निर्देश पर कोशी कॉलेज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले कॉलेज के संस्थापक हर वंश नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य कपिलदेव महतो द्वारा किया गया. प्राचार्य ने कहा कि 150 वर्ष पूर्व बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में वंदे मातरम् गीत लिखा था. जो उनके बहुचर्चित उपन्यास आनंदमठ 1882 में यह गीत शामिल किया गया. सर्वप्रथम इसका गायन 1896 में कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने गाया था. देश की आजादी के पश्चात 15 अगस्त 1947 को प्रसिद्ध गायक पंडित ओंकारनाथ ठाकुर ने आकाशवाणी से था. 1950 में संविधान सभा में वंदे मातरम् का राष्ट्रीय गीत के रूप में अंगीकृत किया था. मौके पर डॉ इन्द्रभूषण, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ जयनंदन सिंह, प्रो प्रभात कुमार, डॉ धीरज कुमार आदि छात्रों संबोधित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

