खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोशी कॉलेज इकाई द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के कोशी कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार ने किया. कार्यकर्ताओं ने वीसी का पुतला लेकर कॉलेज परिसर में भ्रमण किया. वीसी के विरोध में नारेबाजी की गयी. वहीं पुतला दहन के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए अभाविप के कोशी कॉलेज अध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि कोशी कॉलेज सौतेला व्यवहार करने के कारण मुंगेर विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला दहन कार्यकर्ताओं व छात्रों द्वारा किया गया. आगे उन्होंने बताया कि पूर्व से ही अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार कोशी कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) के सभी विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग की जा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा एक बार पुनः कोशी कॉलेज के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. वहीं विभाग संयोजक अजय पटेल एवं जिला संयोजक नीतीश पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि कोशी का कैम्ब्रिज कहा जाने वाला कोशी कॉलेज को पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा अनदेखा किया गया. अब नए मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा भी इसे अनदेखा किया जा रहा है. अभाविप के छात्र नेता अमन पाठक एवं छात्रा प्रमुख आदिति झा ने संयुक्त रूप से कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कोशी कॉलेज में पीजी के सभी विषयों में पढ़ाई प्रारंभ की मांग बहुत पुरानी हैं. परिषद के रौशन राणा, भूमिका कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अगर हमारी मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो जल्द ही आमरण अनशन पर बैठेंगे. मौके पर किशन कुमार, अनुज कुमार, गोलू कुमार, नीतीश पासवान, अजय पटेल, अमरजीत कुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

