15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव: वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खुलेगा स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी रहेगी रोक

विस चुनाव: वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खुलेगा स्ट्रांग रूम, मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी रहेगी रोक

दो घंटे में शुरुआती रुझान, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले बोर्ड पर दिखेगा

खगड़िया. विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. मतगणना प्रक्रिया को त्वरित और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने ने साफ कहा है कि मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएम ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए मतगणना के दौरान हर स्तर पर पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया है.

एक टेबल पर होंगे तीन मतगणना

कर्मी

जिला प्रशासन ने मतगणना को पारदर्शी और त्वरित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रत्येक मतगणना हॉल में 14 टेबल लगायी जायेगी, जिन पर क्रमवार ईवीएम के मतों की गिनती होगी. हर टेबल पर एक गणनाकर्मी, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे, ताकि गिनती में किसी तरह की त्रुटि न हो. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के प्रत्येक चरण की गहन निगरानी करेंगे. बताया जाता है कि मतगणना शुरू होने के महज दो घंटे के भीतर शुरुआती रुझान मिलने लगेंगे. इससे परिणाम की दिशा साफ होने लगेगी. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि आठ बजे सुबह से मतगणना शुरू होगी. पहले सेवा मतदाताओं के वोट की गिनती होगी. लगभग 8.30 बजे से ईवीएम के मत की गिनती की जाएगी.

अभेद्य सुरक्षा कवच में बज्रगृह व मतगणना केंद्र

मतगणना की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने बाजार समिति स्थित बजगृह (स्ट्रांग रूम) सह मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, उनकी सतत मॉनिटरिंग व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी व पुलिस बल की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने बताया कि वजगृह व मतगणना केंद्र को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभेद्य सुरक्षा कवच में रखा गया है. यहां मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन स्तरीय तैनाती कर 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जा रही है.

प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने जतायी

संतुष्टि

डीएम ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी सीधा संवाद किया. प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ एवं मानक के अनुरूप बताते हुए संतुष्टि व्यक्त की. प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

सूचना के त्वरित प्रसारण की तैयारी

मतदाताओं और मीडिया तक जानकारी को तेजी से पहुंचाने के उद्देश्य से मतगणना केंद्र पर एक विशेष डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी भी चल रही है. यह डिप्ले बोर्ड विधानसभावार हर राउंड की गिनती के परिणाम और रुझानों को तुरंत प्रदर्शित करेगा, जिससे सूचना का प्रसारण निरंतर और व्यवस्थित ढंग से होता रहेगा.

वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खुलेगा स्ट्रांग रूम

मतगणना दिवस की सुबह प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. यह प्रक्रिया संबंधित आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर व प्रत्याशी/एजेंट की मौजूदगी में ही संपन्न होगी. मतगणना की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी, जिसके बाद इवीएम

की गिनती शुरू की जाएगी. इवीएम को सुरक्षित मतगणना हॉल तक पहुंचाया जाएगा. प्रत्येक राउंड की गणना पूरी होते ही परिणाम तुरंत आरओ एवं प्रेक्षक को सौंपा जाएगा. विधानसभावार हर राउंड की मतगणना का परिणाम उद्घोषित किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया निरंतर और पारदर्शी बनी रहे. गणना पूर्ण होने के बाद सभी इवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel