खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में भारत रत्न जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगायी जाएगी. गुरुवार को भारतीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, जिला संगठन मंत्री राजन कुमार रंजन, जिला सचिव पांडव कुमार, जिला सलाहकार नरेश ठाकुर, सदस्य अरविंद्र ठाकुर ने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी ज्योतिष मिश्रा से मिलकर अविलंब भारत रत्न की प्रतिमा लगाने की मांग की. श्री मिश्रा ने कहा कि नगर सभापति अर्चना कुमारी द्वारा जननायक भारत रत्न की प्रतिमा लगाने की अनुमति दी गयी है. जल्द ही स्टेडियम में भारत रत्न जननायक की प्रतिमा लगाई जाएगी. भारतीय नाई समाज जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी, प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा व शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

