11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: भगवान हाई स्कूल मैदान में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा स्टेडियम

परबत्ता विधायक संजीव कुमार ने स्टेडियम का किया शिलान्यास

परबत्ता विधायक संजीव कुमार ने स्टेडियम का किया शिलान्यास परबत्ता. प्रखंड के भगवान हाई स्कूल के मैदान में विधायक संजीव कुमार ने मंगलवार को स्टेडियम का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि भगवान उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम निर्माण किया जायेगा. विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पल परबत्ता विधानसभा के लिए गर्व और खुशी का क्षण है. कहा कि यह स्टेडियम मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए विधानसभा में कई बार आवाज उठाए थे. आज यह सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव के बच्चे और युवा अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे. यहां क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. अब यह स्टेडियम स्थानीय खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देगा. विधायक श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल की दिशा में तीव्र गति में विकास हो रहा हौ. खेल से युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करता है. इससे पहले विधायक ने फुदकीचक मार्कण्डेय टोला में यात्री शेड का उद्घाटन किया. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से यहां के लोगों की मांग थी कि यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक ठहराव स्थल का निर्माण हो. अब इस यात्री शेड से यात्रियों को धूप,बरसात और ठंड में काफी राहत मिलेगी. इसके बाद विधायक ने गोविंदपुर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों को शादी-विवाह, पूजा-पाठ, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक स्थायी और व्यवस्थित स्थल उपलब्ध होगा. इससे समाज में एकजुटता बढ़ेगी और गांव-गांव में विकास की नयी ऊर्जा का संचार होगा. मौके पर भाजपा नेता विनोद झा, भाजपा नेता फूल चंद पटेल, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि निखिल कुमार, लोजपा नेता अरुण यादव, जदयू के राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, धर्मदेव पटेल, मो आरिफ खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवि यादव, दीपक कुमार, अमित गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel