थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बीते बुधवार की शाम हुई थी वारदात गोगरी. थाना क्षेत्र के उसरी वार्ड संख्या 19 में बुधवार की देर शाम पुत्र ने पिता और भाई पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया था. जख्मी पिता की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसरी गांव निवासी पारो यादव उर्फ परमानंद का पुत्र सार्जन यादव के बीच घरेलू विवाद बुधवार की शाम हुआ था. विवाद के दौरान सार्जन यादव ने पिता पारो यादव उर्फ परमानंद यादव (उम्र 55) व भाई श्रवण कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में पिता पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी पारो यादव व श्रवण कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी लाया गया. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पिता पुत्र को भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर में इलाज के दौरान पारो यादव उर्फ परमानंद यादव की मौत हो गयी. थाना के एसआई मनोज कुमार और मनीष प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सार्जन यादव को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के उसरी निवासी पारो यादव उर्फ परमानंद के पुत्र सार्जन यादव ने घरेलू विवाद में पिता पारो यादव उर्फ परमानंद यादव (उम्र 55) और भाई श्रवण कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान पारो यादव की मौत हो गयी. इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच चीत्कार मच गया. शव को पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने गुरुवार की दोपहर सौंप दिया. शव जैसे ही उसरी गांव में पहुंचा तो परिजन और आसपास के लोग दहाड़ मारने लगे. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि घटना के बारे में अभी तक किसी द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है