गोगरी. चुनाव परिणाम आने के साथ ही जहां विजेता खेमे में जश्न का माहौल था. वहीं कहीं वीरानी छायी हुई थी. जीते हुए उम्मीदवार के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल रहा. वहीं हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के खेमे में उदासी छायी रही. शुक्रवार सुबह से ही मतगणना केन्द्र एवं टीवी के सामने लोग नजरें जमाए रहे. उधर, जिले के सभी चारों विधान सभा क्षेत्र में मिली जीत के बाद जश्न मनाने लगे. मतगणना केन्द्रों के बाहर रुझानों में ऊपर नीचे का दौर चलता रहा. बढ़त मिलने के रुझानों के साथ ही समर्थक दीपावली, होली मनाने लगे. समर्थक एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार कर रहे थे. विजेता प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए इलाके के विकास की गंगा बहाने का दावा किया. इस दौरान मिठाई भी बांटे गये. बाजार में कहीं कहीं आतिशबाजी किया गया. सर्मथक द्वारा रह-रह कर जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. वहीं सूर्य मंदिर चौक के समीप विजयी प्रत्याशियों के इंतजार में उनके समर्थक डटे रहे. विजयी प्रत्याशियों के बाहर निकलते ही समर्थक उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

