गोगरी. आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव कराने के लिए गोगरी में भारी संख्या में जवान पहुंचे हैं. लगातार इलाके में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी पर निकले जवान का वायरलेस सेट अचानक खो गया. घटना 22 अक्टूबर की रात 10:45 बजे की है. जवान ने पहले अपने स्तर पर वायरलेस सेट तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन जब सेट नहीं मिला तो आरएएफ इंस्पेक्टर पी एन मधु ने गोगरी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया. जिस पर गोगरी थानाध्यक्ष ने थाना कांड संख्या 279/25 दर्ज किया है. इंस्पेक्टर पी एन मधु ने कहा कि वह आरएफ में पदस्थापित हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर टीम के साथ चुनाव करवाने के लिए गोगरी थाना अंतर्गत भगवान हाई स्कूल में उतरा हूं. वायरलेस सेट मेट्रोला जीपी-328 लेकर ड्यूटी कर वापस आने के क्रम में कहीं गिर गया. जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वायरलेस सेट की कीमत करीब 40 से 45 हजार रुपये होती है. साथ ही सेट पर पुलिस की गतिविधियों की दिन भर जानकारी जारी होती रहती है. हालांकि अभी वह सेट ऑफ है उसका कंट्रोल रूम से कोई संपर्क नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

