पसराहा. मड़ैया ओपी क्षेत्र के मड़ैया शर्मा टोला में मंगलवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई. बताया जाता है मड़ैया निवासी स्व वासुदेव शर्मा के पुत्र विक्की शर्मा, विपीन शर्मा एवं श्याम शर्मा एवं अवधेश शर्मा पिता वकील शर्मा के बीच रास्ता को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. मड़ैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्की शर्मा, बिपीन शर्मा, श्याम शर्मा एवं दूसरे पक्ष अवधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें आर्मी के जवान विक्की शर्मा की चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

