10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार का खेप लेकर जा रहे तस्कर पांच कट्टा के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इश्तेखार व शमस का रहा है आपराधिक इतिहास

गोगरी के मुसकीपुर में मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन

खगड़िया. हथियार का खेप लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पांच कट्टा बरामद किया गया. गुरुवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि हथियार तस्करी व तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी क्रम में मानसी थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी वार्ड संख्या पांच निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र सोनू कुमार के पास से पांच कट्टा बरामद किया गया. तस्करी में उपयोग किये जा रही बाइक जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि तस्कर के खिलाफ कार्रवाई मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर 05 किमी ढाला के समीप की गयी है. तस्कर की गिरफ्तारी के बाद मानसी थाना कांड संख्या 213/25 दर्ज किया गया. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रफीक आलम, सिपाही संतोष कुमार, रजनीकांत कुमार आदि मौजूद थे.

…………………

गोगरी में मां- बाप के संरक्षण में शमस परवेज करता था मिनीगन फैक्ट्री का संचालन

फोटो.26

केप्सन. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर

………..

खगड़िया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गोगरी के मुसकीपुर में मां-बाप के संरक्षण में शमस परवेज मिनीगन फैक्ट्री का संचालन करता था. बीते बुधवार की देर शाम गोगरी थाना पुलिस व डीआईयू व एसटीएफ की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. एसपी ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के मुसकीपुर वार्ड संख्या 33 स्थित शमस परवेज आलम पिता शमसुल जहां के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को बरामद किया गया. हथियार निर्माण कर तस्करी करने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गोगरी थाना कांड संख्या 225/25 दर्ज किया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इश्तेखार उर्फ राहुल पिता जहांगीर साकिन फुदकीचक इटहरी वार्ड संख्या 02, शमस परवेज आलम पिता शमसुल जहां साकिन मुसकीपुर वार्ड संख्या 33 का आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि मां बाप के संरक्षण में शमस परवेज आलम हथियार निर्माण का कार्य करता था. पहले भी शमस के घर छापेमारी की गयी थी. हथियार बरामद किया गया था. घर की महिलाएं पीछे रास्ते से शमस व इश्तेखार को भगा देती थी. इस बार छापेमारी से पहले शमस की मां फरार हो गयी.

बरामद सामग्री

अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल का बॉडी 01, जंग लगा कट्टा 01, छोटा-छोटा गोल स्प्रींग 02, आधा खुला देसी पिस्टल का बट बॉडी 01, लोहे का बैरल 01, ड्रिल रड 05, 315 का मिस फायर गोली 01, 7.65 का गोली 01, पिस्टल का मैगजीन 01, लोहा का पिलास 01, मैगजीन स्प्रींग 01, लोहे का भट्टी 01, लोहे का बना ट्रिगर 02 एवं अन्य हथियार बनाने का औजार एवं उपकरण मोबाइल 02 बरामद किया गया.

इश्तेखार व शमस का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मो इश्तेखार उर्फ राहुल का आपराधिक इतिहास रहा है. गोगरी थाना कांड संख्या 105/25 दिनांक 26 अप्रैल 25, चौथम थाना कांड संख्या 109/25 दिनांक 05 मई 25 दर्ज है. जबकि मो शमस परवेज आलम के विरुद्ध गोगरी थाना कांड संख्या 17/16 दिनांक 04 फरवरी 16, गोगरी थाना कांड संख्या 225/25 दिनांक 03 सितंबर 2025 दर्ज किया गया. छापेमारी दल में गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जगलाल राम, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संटू कुमार आदि मौजूद थे.

…………..

पसराहा में 700 लीटर विदेशी शराब बरामद

खगड़िया. मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए शराब तस्करी व तस्करों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है. पसराहा थाना पुलिस द्वारा कुल 700.2 लीटर विदेशी शराब एवं बेलोरो पिकअप जब्त किया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के भौरकाठ नवटोलिया से शराब लोड बेलोरा पिकअप जब्त किया गया. कांड संख्या 206/25 दर्ज किया गया. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नवीन कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक किशुन पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक रिंशु कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नरेंद्र सिंह आदि पुलिस मौजूद थे.

…………………

एसपी ने किया गंगौर थानाध्यक्ष को सस्पेंड

खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने गंगौर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतें व कार्य में लापरवाही व अनुसंधान में रुचि नहीं लेने पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गयी है. सस्पेंशन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel