चौथम. पुलिस ने गुरुवार को खरैता गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में खरैता गांव निवासी छेदी सिंह के पुत्र कमल किशोर सिंह के घर छापेमारी की गई. जहां से शराब की बरामदगी की गयी. साथ ही भाग रहे तस्कर कमल सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

