22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशल विकास केन्द्र परबत्ता ढ़ाई महिने से है बंद, एडमिशन कराने वाले छात्रों में निराशा

प्रखंड परिसर में अवस्थित इस केन्द्र के आस पास स्थित कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही यह केन्द्र नहीं खुल रहा है.

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कौशल विकास केन्द्र विगत ढाई महीने से बंद है. इस केन्द्र पर नामांकन करा चुके प्रशिक्षुओं को कोई यह बताने वाला नहीं है कि यह कब खुलेगी. इस केन्द्र पर नामांकन कराने की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राएं प्रतिदिन एडमिशन लेने के लिये पहुंचते हैं और निराश होकर लौट रहे हैं. प्रखंड परिसर में अवस्थित इस केन्द्र के आस पास स्थित कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से ही यह केन्द्र नहीं खुल रहा है. बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन के तहत खोले गये इन केन्द्रों पर तीन महीनों की अवधि में कम्प्यूटर संचालन का बुनियादी प्रशिक्षण के साथ साथ भाषा कौशल तथा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है. एक केन्द्र पर प्रतिदिन 20-20 के बैच में कुल अधिकतम 120 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिये जाने की सुविधा होती है. इसके संचालन से न केवल छात्र छात्राओं को नये जमाने के कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है, बल्कि इन केन्द्रों पर आधा दर्जन युवाओं को रोजगार भी मिलता है. प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता के संचालन के लिये आर्यावर्त सेवा आश्रम, मदारपुर, महेशखूंट को अधिकृत किया गया है. प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता के ढाई महीने से बंद रहने के कारण के संबंध में पूछने पर जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि विभागीय जांच के दौरान यह संज्ञान में आया है कि प्रखंड कौशल विकास केन्द्र परबत्ता विगत दो महीनों से बंद है. इस प्रकार बिना सूचना दिये केन्द्र को बंद करना नियमविरुद्ध है. जांच में यह बात भी संज्ञान में आया है कि केन्द्र संचालन के लिये अधिकृत एजेंसी के द्वारा उक्त केन्द्र के कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किये जाने के कारण ऐसा हुआ है. इसके बारे में बिहार कौशल विकास मिशन को प्रतिवेदित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel