12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुटखा व सिगरेट उधार नहीं देने पर दुकान को जलाया

पोड़ा थाना में कांड संख्या 49/25 दर्ज किया गया

गोगरी. प्रखंड के पौरा थाना क्षेत्र के नवटोलिया में उधार गुटखा और सिगरेट नहीं देने पर दबंग ने बीते 27 अक्टूबर की रात में एक दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर पूरे दुकान को जलाकर राख कर दिया है.

इस दौरान दुकान में रखी 15 हजार रुपये नकदी सहित हजारों रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर पीड़िता महेशखूंट थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी सुनीता देवी ने पौरा थाना में आवेदन देकर इंदल सिंह, संतोष सिंह और बोबी सिंह सहित 2 अज्ञात पर लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पोड़ा थाना में कांड संख्या 49/25 दर्ज किया गया.

इस बात पर हुआ था विवाद

पौरा थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता सुनीता देवी ने कहा कि बीते 14 वर्षों से नवटोलिया में किराना और पान मसाला की दुकान करती आ रही है. बीते 27 अक्टूबर की शाम के 7 बजे सभी नामजद दुकान पर पहुंचा और उनसे उधार में गुटखा और सिगरेट मांगने लगा. दुकानदार सुनीता देवी ने कहा कि पहले पैसा दीजिये इसके बाद गुटखा और सिगरेट मिलेगा. इस बात को लेकर दुकानदार ने उधार समान नहीं दिया तो दबंग सभी नामजद और अज्ञात व्यक्ति भड़क उठा और विवाद शुरू कर दिया. दबंग व्यक्ति ने जाते-जाते दुकान में आग लगाने की धमकी दी और करीब डेढ़ घंटे के बाद सभी दबंग ने दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. कुछ ही देर में देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकानें धू-धू कर जलने लगीं. बाजार के लोग आग बुझाने का प्रयास करते की पूरी दुकान जल कर राख हो गई.घटना की जानकारी पौरा पुलिस को दिया गया. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया. पौरा थानाध्यक्ष सतीश कुमार पटेल ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel