बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव समीप मकई के खेत में मंगलवार को एक वृद्ध का शव मिला था. बुधवार को दूसरे दिन ही एसएफएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. इसके अलावा फोरेंसिक टीम मृतक 65 वर्षीय वृद्ध तिलाठी गांव निवासी महेश्वर मुखिया के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने टीम को बताया कि हमलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इसके बावजूद उनकी हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. इस संबंध में मृतक वृद्ध के बड़े पुत्र मनीष कुमार के आवेदन पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. विदित हो कि बीते मंगलवार की सुबह तिलाठी गांव निवासी उक्त वृद्ध का शव गांव समीप ही मक्का खेत से बरामद हुआ था, जबकि पीड़ित वृद्ध गत सोमवार से ही गायब था. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने उक्त वृद्ध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया था. बुधवार को भागलपुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ब्लड सैंपल लेते पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर घटना की वैज्ञानिक तरीके से पड़ताल की. जांच के दौरान थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, स्थानीय पुलिस आवश्यक सहयोग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

