खगड़िया. शहर के उत्तरी पश्चिमी रेलवे कॉलोनी दुर्गा स्थान परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. सात दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी व जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इससे पहले कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आगत अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश विंध्याचल धाम से आए कथा वाचक सीताराम शास्त्री जी महाराज को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. कथा वाचक सीताराम शास्त्री जी महाराज प्रथम दिन कथा वाचन करते हुए कहा कि मानव को कथा श्रवण के लिए मन और वाणी को पवित्र रखने की जरूरत है. प्राणी मात्र का मन पवित्रता अंतः करण शुद्ध जब तक नहीं होता है. तब तक भागवत कथा साधने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने आयोजन कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भागवत कथा श्रवण का अवसर भाग्यवान व्यक्ति को ही मिलता है. इसलिए यहां 23 अप्रैल तक विद्वान कथा वाचक सीताराम शास्त्री जी महाराज द्वारा दिये गये भक्ति ज्ञान का लाभ ले. जीवन सार्थक हो जाएगा. मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, जदयू नेता राजवर्धन कुशवाहा, मधुबाला वर्मा, सुबोध यादव, उदंत कुमार, गुड्डू ठाकुर, तितली भारती, राजेश कुमार, लक्ष्मण यादव, बालकृष्ण कुमार, श्रवण महतो, अच्छे लाल महतो, संतोष कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

