खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र के जलकौड़ा पंचायत स्थित ग्राम कचहरी में पौधा रोपण किया गया. बिहार दिवस के अवसर पर सरपंच ब्रज किशोर सहनी के नेतृत्व में पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पौधा रोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया. सरपंच ब्रजकिशोर ने बताया कि पंचायत में अनेकों जगह ग्रामीणों एवं ग्राम कचहरी के कर्मियों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के फलदार, औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए है. कहा कि बिहार दिवस हमारे गौरवशाली इतिहास, अतीत और संस्कृति को सम्मान देने का दिन है. इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं. मौके पर न्याय सचिव फिरोजी रहमानी, न्यायमित्र शालिनी कुमारी, जहांगीरा सरपंच प्रतिनिधि मो. ताहिर, जावेद, फिरोज, सौतार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

