खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में चांदनी चौक के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया. योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्माण किया गया. कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल द्वारा किया गया. विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी. सामुदायिक भवन निर्माण से अब स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. कहा कि विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा, ताकि आम जनता की समस्याओं का समय समाधान हो सके. मौके पर डॉ अरविन्द वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम, नगर परिषद के कनीय अभियंता रौशन कुमार, पूर्व उपसभापति विनय पटेल, वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद पप्पू यादव, पूर्व नगर परिषद विनोद यादव उर्फ़ गुग्गु यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अक्षय कुमार सुरी, गौतम कुमार उर्फ भैयाजी, शंकर यादव व गौतम यादव आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

