बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार स्थित मछली हाट की अर्द्ध निर्मित पीसीसी पथ उद्धारकर्ता की बाट जोह रहा है, लेकिन जिम्मेवार मौन है. इससे पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. जानकारी के मुताबिक नपं के वार्ड 11 बेलदौर बाजार के मछली हाट में लीलो शर्मा के घर से लेकर सत्संग भवन तक निर्माणाधीन पीसीसी पथ पर लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. जबकि उक्त निर्माण कार्य को आधा अधूरा छोड़ कार्य एजेंसी ने काम ठप कर दिया है. विदित हो कि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी द्वारा करीब 11 लाख 96 हजार रुपए की लागत से लीलो शर्मा के घर से लेकर सत्संग भवन तक आधा अधूरा मिट्टी कार्य किया गया. मिट्टी कार्य कर सोलिंग भी किया गया. सोलिंग करने के बावजूद उक्त कार्य जस के तस पड़ा हुआ है. इस संबंध में वार्ड नंबर 11 के ग्रामीण दीप नारायण ठाकुर, अंजली देवी, रेणु देवी, बबीता देवी, प्रतोष साह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नगर प्रशासन के लापरवाही का नतीजा है कि उक्त पथ के आधा अधूरा कार्य को पूर्ण नहीं किया गया. इससे लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

