जदयू नेताओं ने लोहिया के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प. खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में महान समाजवादी नेता व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया की 115वीं जयंती कार्यकर्ताओं ने मनायी. जयंती की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. मंच का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. जिला अध्यक्ष सहित जदयू नेताओं ने डॉ. लोहिया के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाविनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया. साथ ही नेताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी डॉ. लोहिया विराट व्यक्तित्व के प्रखर समाजवादी नेता, महान देशभक्त और संपूर्ण क्रांति के जनक थे. वे सदैव सत्य की महत्व को आध्यात्मिक मूल्यों से नहीं बल्कि समतामूलक समाजिक व्यवस्था सुदृढ़ीकरण की उपयोगिता को स्वीकारते रहे. लोहिया समाजवाद एकता को दुनियां भर में मजबूत करने का सतत प्रयत्नशील रहे. उन्होंने कहा कि आज बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके विचारों और उनकी अवधारणा को अपने जीवन में प्रतिष्ठापित कर बिहार में न्याय के साथ सबका सम्मान सबका विकास कर दुनियां के लिए नजीर बन गए हैं. जिला उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल ने कहा कि डॉ. लोहिया जहां आजादी से पूर्व ही देश में राजनीति एवं सामाजिक बदलाव के लिए क्रांति लायी. वहीं स्वतंत्र भारत के शासन सत्ता का भी रूख बदल दिया. वे वास्तव में कट्टर राष्ट्र भक्त थे. जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि डॉ. लोहिया बहुमुखी व्यक्तित्व धनी महापुरुष थे.वे सामाजिक आन्दोलन को ऊर्जा के साथ नई दिशा और आयाम दिया, जो आज भी प्रासंगिक है. मौके पर जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, राजवर्धन कुशवाहा, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, राजीव कुमार ठाकुर, रंजन कुमार एवं नीतीश कुमार सहित दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

