खगड़िया. बिहार कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क एवं परिवर्तन अभियान के तहत लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी रविवार को जेएनकेटी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव के समर्थन में मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे. रविवार को एक बजे दिन में राहुल गांधी की सभा होगी. राहुल गांधी सभा को लेकर शहर में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. राहुल गांधी की सभा को लेकर शनिवार को जेएनकेटी स्टेडियम का जायजा लिया गया. बताया जाता है कि राहुल गांधी की चुनावी सभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे. जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

