13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद बने प्राचार्य

प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बधाई और शुभकामनायें दी है

गोगरी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें केडीएस कॉलेज गोगरी के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद का चयन प्राचार्य पद पर किया गया है. प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बधाई और शुभकामनायें दी है. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने पुष्प भेंट करते हुए प्राचार्य महोदय को बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद ने कहा कि नियमित रूप से अध्ययन के द्वारा ही आप लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इसीलिए नियमित महाविद्यालय आयें और शिक्षा ग्रहण करें. मौके पर रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश केशव, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य, दर्शनशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ वर्षा किरण, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमारी प्रियंका, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किरण कुमारी के साथ साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारी इंद्रदेव मंडल, पंकज कुमार, बबलू कुमार, पवन यादवेश, मीरा देवी, मनीष कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, विद्यानंद, साहेब, सेवानिवृत्त कर्मचारी वीर प्रकाश एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र यादव ने प्राचार्य बनने पर प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद को बधाई और शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel