बेलदौर. प्रखंड के कैंजरी गांव में आयोजित गणिनाथ गोविंद की वार्षिक जयंती समारोह को लेकर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा कैंजरी, महिनाथनगर होते हुए संबंधित रूट का परिभ्रमण करते समारोह स्थल पहुंचा. शोभायात्रा कंजरी गांव के श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद मंदिर से रवाना हुई थी. कंजरी गांव होते हुए माली चौक माली चौक होते हुए समीपवर्ती सहरसा जिले के राजा सोनवर्षा गांव के भगवती मंदिर का दर्शन करते हुए काशनगर बाजार होते हुए बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण करते हुए बेलदौर बाजार के विभिन्न चौक चौराहों से निकलकर करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. उक्त झांकी गणिनाथ परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों के नेतृत्व में निकाली गई. वहीं देर शाम तक समारोह स्थल पर 48 घंटे का भगैत सम्मेलन जारी थी. शोभायात्रा के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा एवं एसआइ राम जीवन सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से डटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

