26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चैती दुर्गा व रामनवमी मेला की तैयारी शुरु: कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में लिया निर्णय

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनाती की बातें रखी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया. शहर के राजेन्द्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में चैती दुर्गा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर को बैठक हुयी. बैठक में श्री श्री 108 वसंती चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार गुप्ता ने किया. कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजनोत्सव शांति व सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा. बैठक में भव्य पंडाल व तोरण द्वार का निर्माण, रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की सजावट, श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था सहित मेला में खोए अथवा पाए गए बच्चों को उनके परिजन तक पहुंचाने के लिए सूचना केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनाती की बातें रखी गयी. बताया गया कि सुरक्षा के मद्देनजर नौजवानों की भी तैनाती की जायेगी. मौके पर मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले तथा मिकी माउस की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि राजेंद्र चौक का बसंती चैती दुर्गा मेला ग्रामीण और शहरी इलाकों के श्रद्धालुओं के लिए पवित्र संगम सागर है. जबकि समिति के सचिव पंकज कुमार रंजन ने नगर वासियों से मेला के सफल आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील किया. वहीं समाजसेवी सह समिति के कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार प्रिंस ने चैती दुर्गा पूजा व मेला का आयोजन में अबतक सहयोग करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन के सफलता की जिम्मेदारी शहरवासियों सहित नगर प्रशासन की भी है. बैठक में पूजा समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार, रवि, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, उपसचिव राज कुमार जायसवाल, युवा अध्यक्ष वकील यादव, भूषण यादव, कुणाल यादव, सदानंद यादव, गुंजन सिंह, बंटी गुप्ता, लक्ष्मण यादव, मनोहर देव, प्रेम यादव,मुकेश यादव, सोनू यादव, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel