गोगरी. अनुमंडलीय अस्ति नारायण सिन्हा पुस्तकालय के सदस्यों के चुनाव को लेकर सोमवार को बैठक हुई, जिसमें अनुमंडलीय पुस्तकालय का पदाधिकारी व सदस्यों को मनोनीत किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रेम शंकर मिश्र ने की. सर्वसम्मति से अस्ति नारायण सिन्हा अनुमंडल पुस्तकालय गोगरी में उपाध्यक्ष के पद पर प्रेम शंकर मिश्रा, सचिव के पद पर नलिनेश कुमार सिंहा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकाल के सदस्य अनंत प्रसाद, डॉ सुनील कुमार मिश्र, दूनबहादुर दास, अमर सिंह, विनय कुमार सिन्हा, चमक लाल सिंह, रजनीश झा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. आमंत्रित सदस्य के रूप में अनूपलाल महतो, राज किशोर यादव, मनोज कुमार मिश्रा, रुस्तम अली व नीतीश कुमार सिंह को मनोनित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है