गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के भोजुआ चांदपुर दहगहना में श्री श्री 108 हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 घंटे का रामध्वनि यज्ञ का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया. रामधुनी महायज्ञ से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. हरे राम, रहे कृष्ण के गुंजयामान से भक्तिमय हो गया. जिले के मंडली द्वारा रामधुनी महायज्ञ किया गया. रामध्वनि यज्ञ का शुभारंभ मुखिया कुंदन कुमार मंडल ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य मनोज कुमार निषाद, अनिल मंडल, सुरेश दास, शंकर ठाकुर, गिरीश मंडल, हीरालाल मंडल, राम बहादुर मंडल, मन्नीधर मंडल, माखनलाल शर्मा, रतन मंडल, योगेश निषाद, विनय विनायक, अवधेश मंडल, मोहन मंडल, पंकज कुमार, बीरबल मंडल, हरिश्चंद्र मंडल, नरेश कुमार सुमन, सुबोध शर्मा,दीपक कुमार सिंह, शिवनंदन मंडल, सुनील मंडल, राकेश पंकज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है