बेलदौर .प्रखंड क्षेत्र में देर रात आई तेज आंधी तुफान में ठप हुई विधुत सेवा करीब 16 घंटे बाद बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. जबकि इस दौरान लोग विधुत संकट से उत्पन्न हुई समस्याओं से जुझने को विवश बने रहे. जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को तेज आंधी तूफान के साथ मुसलाधार बारिश हुई थी. जिस कारण कई जगह विद्युत पोल गिर गये , एवं विधुत सेवा ठप हो गई.वहीं बिधुत कर्मियों के कड़ी मशक्कत से करीब 16 घंटे बाद जब बिजली सेवा बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में बेलदौर विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता भागीरथ झा ने बताया कि मट्ठा रूट के हाई टेंशन तार का तीन खंभे उखड़ गया था साथ-साथ 6 इंसुलेटर फ्यूज उड़ गई थी. जिस कापनसलवा पन्सलवा ग्रिड में बिजली आपूर्ति ठप हो गई,थी.वहीं आलमनगर से आने वाले हाई टेंशन तार का 10 इंसुलेटर फ्यूज हो गई थी, जिस कारण सकरोहर फीडर का लाइन बाधित हो गई, जिस कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है.जबकिजल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर युद्ध स्तर पर मानव बल के द्वारा कार्य किया जा रहा है. लेकिन मानव बल की माने तो कनिया अभियंता भागीरथ झा के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो चुकी है, कारण जर्जर तार को बदलने में इनके द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है