पसराहा. आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को देखते हुए थाना परिसर में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्र का भौतिक सत्यापन गोगरी सीओ द्वारा किया गया. सत्यापन की तिथि इस बार 10 दिनों का दिया गया है. थाना के माध्यम से क्षेत्र के सभी आर्म्स लाइसेंस धारी को सूचित किया गया है. लाइसेंस धारी अपने अपने सुविधा के मुताबिक थाना पहुंचकर सत्यापन करा रहे हैं. गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार व पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

