बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाईसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन जारी है. वहीं शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में विधि-व्यवस्था संधारित रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ सतीश कुमार ने 36 लाइसेंसी शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया, जबकि बीते बुधवार से लाईसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है एवं आगामी 10 सितंबर तक उक्त शिविर में शस्त्रों का सत्यापन किया जाना प्रस्तावित है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 68 अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिनके पास 82 लाईसेंसी हथियार है. वहीं एक अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अन्यत्र रहने के कारण अपना लाईसेंसी हथियार थाना में जमा कर दिया गया. मौके पर एस आई रामजीवन प्रसाद, अनुज्ञप्तिधारी रौशन भगत,सोनु भगत, बिजली शर्मा, होली सिंह समेत एक दर्जन से अधिक अनुज्ञप्ति धारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

